नई दिल्ली, फरवरी 13 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 13 February: उत्तर भारत में गर्मी का दौर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। ठंड खत्म हो गई है और अब दिन के समय तेज धूप निकल रही है। इस बीच, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 13-15 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि 13 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 13-15 फरवरी के दौरान असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर दिन के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और पश्चिम बंग...