नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- IMD Rain Alert, Weather Update 11 April: यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम बदल चुका है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। यूपी में बीते दिन तेज बारिश हुई थी और अब कल तेज बारिश का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में हीटवेव का प्रकोप देखा गया। हरियाणा में रात में काफी गर्मी रही। वहीं, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में ओले गिरे। इसके अलावा, कई राज्यों में आंधी तूफान भी देखा गया। आ...