नई दिल्ली, मई 24 -- अरब सागर से उठा चक्रवात जमीन के ऊपर आने के बाद कमजोर पड़ गया है। आईएमडी नए अलर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ में दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आंधी-बारिश की संभावना है। आईएएमडी लखनऊ के अनुसार ऐसा चक्रवात के कमजोर पड़ने और अपनी दिशा बदलने की वजह से हुआ है। अरब सागर के ऊपर यह जिस तेजी से बढ़ रहा था, इसकी पूरी संभावना थी कि यह उत्तर की ओर बढ़ेगा। आगे जाकर पंजाब से लेकर यूपी होते हुए बंगाल तक बने प्री मानसून ट्रफ के सम्पर्क में आ जाएगा। फिलहाल चक्रवात कमजोर पड़ने के साथ ही अपनी दिशा बदल रहा है। यह देश के मध्य हिस्से की ओर धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। अमौसी मौसम केन्द...