नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- IMD Rain Alert, Weather Update 24 September: देशभर से मॉनसून की वापसी हो रही है, जिसकी वजह से बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। लेकिन इस बीच, उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल की खाड़ी व गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा, एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र 25 सितंबर को उत्तर और आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसकी वजह से कई राज्यों में मौसम बदलेगा। 27 सितंबर तक ओडिशा, 24 और 25 तक छत्तीसगढ़, 26 और 27 को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, 25 को विदर्भ, 26-30 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, 27 सितंबर को मराठवाड़ा में बहुत भारी बारिश होगी। दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य ...