नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 28 September: पश्चिमी विदर्भ और उससे सटे हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्रक के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक यानी कि चार दिनों तक बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक भारी बरसात का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से मराठवाड़ा में 28 सितंबर, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 28-30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 और 30 सितंबर को, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से चार अक्टूबर तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो और तीन अक्टूबर, ...