नई दिल्ली, मार्च 7 -- Rain Alert, Weather Update 7 March: उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से चल रहीं तेज हवाएं अब धीमी हो गई हैं। हालांकि, अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 9-13 मार्च यानी कि पांच दिनों तक बारिश होने वाली है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा, असम, मेघालय, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा। इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 9-13 मार्च, उत्तराखंड में 10-13 मार्च, पंजाब में 12 और 13 मार्च को बारिश होगी। इसके अलावा, असम, मेघालय, सिक्किम...