नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- ठंड दस्तक देने लगी है। इस बीच, कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। पूर्वी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम में चक्रवाती सर्कुलेशन भी बन रहा है। इनके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और आंधी की संभावना है। 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4-5 नवंबर को बिखरी हुई बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें- बिहार में कोहरे और बारिश का डबल अटैक, इस महीने कैसी पड़ेगी ठंड; IMD ने बताया मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की ...