नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 17 April: देशभर में गर्मी का दौर चल रहा है। लेकिन इस बीच खुशखबरी सामने आई है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में 19 अप्रैल, सौराष्ट्र और कच्छ में 18 अप्रैल से हीटवेव खत्म होने जा रही है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर रहेगा, जिसमें से 18 और 19 अप्रैल यानी कि कल और परसों भारी बारिश होगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल से मौसम बदलेगा और तीन दिनों (18-20 अप्रैल) तक बारिश, आंधी तूफान आदि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। विदर्भ में 17 अप्रैल, छत्तीसगढ़ में 17 और 18 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व तेज हवाओं का अनुमान है। स...