नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Rain Alert, Weather Update 9 April: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 9 से 11 अप्रैल के बीच आंधी तूफान, बिजली कड़कना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से खुशखबरी है कि हीटवेव का भी कहर कल 10 अप्रैल से कम होगा। हालांकि, बाकी राज्यों जैसे गुजरात और मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में बारिश और आंधी तूफान 12 अप्रैल तक जारी रहने वाला है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात में हीटवेव की स्थिति रिकॉर्ड की गई। वहीं, तेलंगाना और मेघालय में ओले गिरे, जबकि तमिलनाडु और बिहार में भारी बरसात हुई। मौसम ...