नई दिल्ली, मई 18 -- Rain Alert, Weather Update 18 May: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन के समय बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि, इस बीच कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर भारी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी तटीय इलाकों जैसे कर्नाटक, गोवा, कोंकण और केरल में 18-24 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच से छह दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बरसात और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू कश्मीर में 18 मई, पश्चिमी राजस्थान में 18-22 मई के बीच हीटवेव जारी रहने वाली है। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 18-20 मई, असम, मेघालय में 18-24 मई, त्रिपुरा, नगालैंड में 18 मई, असम, मेघालय में 18-20 मई के बीच भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।...