नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Rain Alert, Weather Update 23 April: उत्तर भारत में गर्मी का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। कुछ दिनों तक आंधी पानी की वजह से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल और पूर्वी भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। हालांकि, इस दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 27 अप्रैल तक भारी बारिश होगी। आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी भारत में 26 अप्रैल से बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 27 अप्रैल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 26-27 अप्रैल तक भारी बारिश होने जा रही है। इस दौरान 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलने वाली ह...