नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Rain Alert, Weather Update 3 September: उत्तर भारत में इन दिनों भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ से जनता परेशान है। लंबे समय से हो रही भारी बरसात की वजह से नदियां उफान पर हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने बुधवार को राहतभरी खबर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि तीन सितंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश होगी, लेकिन इसके बाद से इसमें कमी आएगी। यानी कि चार सितंबर से उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश में उल्लेखनीय कमी आने वाली है, जोकि बाढ़ का सामना कर रहे राज्यों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। हालांकि, पूर्वी और मध्य भारत में अगले दो से तीन दिनों तक बहुत भारी बरसात जारी रहने वाली है। इसके अलावा, तीन से सात सितंबर के दौरान को...