नई दिल्ली, मई 30 -- Rain Alert, Weather Update 30 May: केरल में शुक्रवार को मॉनसून की भारी बारिश के कारण व्यापक क्षति हुई और सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के आठ जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड में 'रेड अलर्ट' तथा राज्य के शेष छह जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। मौसम विभाग ने इसके अलावा तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में अपराह्न एक बजे से तीन घंटे के लिए अलर्ट की स्थिति को 'ऑरेंज' से 'रेड' कर दिया। राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राजन ने त्रिशूर में संवाददाताओं से कहा कि चूंकि अगले पांच दिनों तक केरल में पश्चिमी ...