नई दिल्ली, मार्च 31 -- Railway Jobs : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने 1003 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर समेत अन्य ट्रेड शामिल हैं। सभी नियुक्तियां डीआरएम ऑफिस, रायपुर मंडल और वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अप्रैल 2025अप्रेंटिस, कुल पद : 1003 (ट्रेड/विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या) डीआरएम ऑफिस, रायपुर मंडल * वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) पद : 185 * टर्नर पद :14 * फिटर पद : 188 * इलेक्ट्रीशियन पद : 199 * स्टेनोग्राफर (हिंदी) पद : 08 * स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद : 13 * स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षण पद : 32 * कंप्यूटर ऑपरेटर पद : 10 * मशीनिस्ट पद : ...