नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- Railways Allow Ticket Status: भारतीय रेल यात्रियों के लिए Reservation Chart Timing में बड़ा बदलाव लागू कर दिया गया है, जिससे अब टिकट की स्थिति जानने की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और स्पष्ट हो गई है। पहले ट्रेनों का पहला रिज़र्वेशन चार्ट (Reservation Chart) ट्रेन के रवाना होने से करीब 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिससे यात्रियों को यह जानने में देर लग जाती थी कि उनका टिकट कन्फर्म है, RAC (Reservation Against Cancellation) है, या वेटिंग लिस्ट पर है। अब रेलवे बोर्ड ने इस समय को व्यापक रूप से बढ़ा दिया है, ताकि यात्रियों को ज्यादा समय पहले टिकट स्टेटस पता चल सके और वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बना सकें। यह बदलाव खासकर लंबी दूरी की ट्रेन यात्राओं, कनेक्टिंग ट्रेनों या किसी शहर से कनेक्टिंग बस/उड़ान का संयोज...