नई दिल्ली, मई 1 -- अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड-2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अगर आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और थिएटर में इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये रिव्यू आपके लिए है। ये रिव्यू पढ़िए और तय कीजिए की इस फिल्म के लिए आपको अपने बिजी शेड्यूल में से तीन घंटे का समय निकालना चाहिए या नहीं।रेड-2 मूवी रिव्यू कास्ट: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर निर्देशक: राज कुमार गुप्ता स्टार रेटिंग: ★★★कुछ ऐसी है 'रेड-2' की कहानी (स्पॉइलर) 'रेड' की ही तरह 'रेड-2' की कहानी भी ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है इसलिए उनका ट्रांसफर हो जाता है। अमय पटनायक देखता है कि भोज में दादा भाई (रितेश देशमुख), एक स्थानीय राजनेता, जनता के बहुत प्रिय हैं। अमय को कुछ गड़बड...