नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' गुरुवार को रिलीज होगी। ये फिल्म एक मई के दिन इसलिए सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है क्योंकि एक मई के दिन मजदूर दिवस के कारण कई राज्यों में छुट्टी है। आइए आपको बताते हैं कि छुट्टी का 'रेड 2' को कितना फायदा मिलेगा और फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करेगी।'रेड 2' बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 11 से 12 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' गुरुवार के दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14-16 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं बॉलीवुड हंगामा का कहना है कि अजय देवगन की फिल्म ओपनिंग डे पर 11 से 13 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। अजय देवगन की हिट फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन अजय देवगन की हाल म...