नई दिल्ली, मई 9 -- क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' थिएटर्स में 1 मई, 2025 को रिलीज हुई है। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी में एक बार फिर से अजय ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। तो वहीं, रितेश भी किसी मामले में उनसे कम नजर नहीं आए। ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए है। इसी बीच अब 'रेड 2' के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।पटरी पर लौटी 'रेड 2' अजय देवगन की 'रेड 2' के रिलीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। मूवी में अजय देवगन ने आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी और ईमानदार डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, ज...