नई दिल्ली, जून 1 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म 'रेड 2' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसे रिलीज हुए आज 31 दिन यानी पूरा महीना हो गया है। इसे बावजूद ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए हैं। फिल्म में अजय के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'रेड 2' में दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में अब 'रेड 2' ने एक महीना होते ही अपना आखिरी दांव खेला है। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।31वें दिन 'रेड 2' ने की करोड़ों में कमाई 'रेड 2' साल 2018 में आई अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स 'रेड 2' लेकर आ...