नई दिल्ली, मई 19 -- राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रेड 2' ने 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख अहम किरदार में हैं। रेड के दूसरे पार्ट यानी 'रेड 2' की कहानी न सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को बेहतरीन रिव्यू दिए हैं। ऐसे में अब 'रेड 2' को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं। ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। ऐसे में अब 'रेड 2' के तीसरे संडे के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।तीसरे संडे 'रेड 2' ने लगाई दहाड़ 'रेड 2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। मूवी में अजय...