नई दिल्ली, मई 2 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के रिलीज का उनके फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अजय की 'रेड 2' ने कल यानी 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। अजय की ये मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। इस मूवी में अजय एक बार फिर दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी की नजरें 'रेड 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हैं। इसी बीच अब 'रेड 2' के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।'रेड 2' पहले दिन पास हुई या फेल अजय देवगन ने 'रेड 2' में आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अथक मुहिम के लिए जाने जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ रितेश देशमुख अपना काला धन छु...