नई दिल्ली, मई 10 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को रिलीज के बाद से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कमाई की बात करें तो रेड 2 ने अपने दूसरे शनिवार को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो हर दिन के कलेक्शन में पहले हफ्ते की तुलना में गिरावट देखी गई है। उसकी वजह से देश की मौजूदा स्थति भी मानी जा रही है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने शनिवार को 6 करोड़ का कलेक्शन किया। रेड 2 की अब तक की कमाई अजय देगन की फिल्म रेड 2 ने शानदार शुरुआत करते हुए रिलीज के पहले हफ्ते में 94.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में करीब 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। अपने 9 वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 4.75 करोड़ और शनिवार को 6 करोड़। कुल कमाई 105....