नई दिल्ली, मई 7 -- Raid 2 Movie Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज डेट पर 19 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है और महज 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम वक्त में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार आगे बढ़ रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो 'रेड 2' ने रविवार को 22 करोड़ रुपये कमाए थे, जो एक दिन में इसकी अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई थी।भारतीय बॉक्स ऑफिस फिल्म की कमाई का ग्राफ पहला वीकेंड कामयाबी से बिताने के बाद सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए और मंगलवार को फिल्म की कमाई 6 करोड़ 75 लाख रुपये रही। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ...