नई दिल्ली, मई 5 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और दूसरे पार्ट को भी IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है। मीडियॉकर बजट में बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, और यह उन पर खरी उतरी है। लेकिन क्या कमाई के मामले में भी फिल्म वो कमाल कर पाई जिसकी ट्रेड विशेषज्ञों और मेकर्स को इससे उम्मीद थी। चलिए जानते हैं फिल्म रेड-2 की अभी तक की कमाई के आंकड़े और फुटफॉल।रेड-2 की चौथे दिन तक की कमाई Day 1 - Rs 19.25 करोड़ Day 2 - Rs 12 करोड़ (37.66% की ग्रोथ) Day 3 - Rs 18 करोड़ (50.00% की ग्रोथ) Day 4 - Rs 21.50 करोड़ Total - Rs 70.75 करोड़टिकट खिड़की पर कब कितनी भीड़ रविवार की कमाई के बाद यहां से फिल्म 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। हा...