नई दिल्ली, मई 4 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी साफ नजर आ रहा है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को भी जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और शानदार कमाई की। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में अपना आधा बजट निकाल लिया है। आने वाले दिनों फिल्म शानदार कमाई करने वाली है।फिल्म की अब तक की कुल कमाई 1 मई को रिलीज हुई रेड 2 ने पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरा दिन 12 करोड़, तीसरा दिन 18 करोड़, चौथा दिन 17.35 करोड़। कुल 66.6 करोड़। (खबर लिखे जाने तक)।फिल्म की कहानी और किरदार रेड 2 एक सच्ची घटना से इंस्पायर्ड कहानी है जो एक बेहद हाई-प्रोफाइल और खतरनाक इनकम टैक्स रेड पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन फिर से ईमानदार और ...