नई दिल्ली, मई 4 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी साफ नजर आ रहा है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को भी जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और शानदार कमाई की। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में अपना आधा बजट निकाल लिया है। आने वाले दिनों फिल्म शानदार कमाई करने वाली है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 1 मई को रिलीज हुई रेड 2 ने पहले दिन (गुरुवार) 19.25 करोड़, दूसरा दिन (शुक्रवार)12 करोड़, तीसरा दिन (शनिवार)18 करोड़, चौथा दिन (रविवार)17.35 करोड़। कुल (4 दिन) 66.6 करोड़। (खबर लिखे जाने तक) फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी रविवार को करीब 39.93% रही, जिससे यह साफ है कि फिल्म को ऑडियंस से पूरा सपोर्ट मिल रहा है।फिल्म की कहानी और किरदार र...