नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिर एक बार अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में वापसी करने को तैयार हैं। पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था लेकिन दूसरे पार्ट के जरिए क्या फिर एक बार अजय दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब हमें जल्द ही मिल जाएगा। उद्योगपतियों के अलावा कई मौकों पर एक्टर्स के घरों पर भी छापे पड़े हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देगवन के इसी से जुड़े कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए।अगर शाहरुख खान के घर पड़ा छापा अजय देवगन से एक शख्स ने पूछ लिया कि वो क्या करेंगे अगर सलमान खान या शाहरुख खान के घर पर रेड पड़ जाए। यह सवाल सुनकर अजय शॉक्ड थे, लेकिन उन्होंने फटाक से इसका जवाब दिया और एक्टर का जवाब सुनकर कई लोगों की हंसी छूट...