पटना, अप्रैल 7 -- Rahul Gandhi Bihar Visit LIVE: कांग्रेस पार्टी के सिनीयर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं। पटना में उनका भव्य स्वागत किया गया। पटना से सीधे बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी ने पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में भाग लिया और करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस नेता श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। कांग्रेस बिहार में अपने दम पर राजनीति करना चाहती है। इसके तहत पार्टी में कई अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं। राहुल गांधी भी बिहार पर फोकस कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से व्हाइट टी-शर्ट में आने की अपील की है। बीजेपी के गिरिराज सिंह ने इस पर तंज कसते हुए ...