पटना, फरवरी 5 -- Rahul Gandhi Bihar Visit Live: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर हैं। तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना आ रहे हैं। राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया था कि वो पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच फरवरी को 11 बजे 'आजादी के परवाने' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वो स्व. जगलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे।11:04 AM - बिहार कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट बिहार कांग्रेस की तरफ से एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है कि आज जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती है। वे बिहार की पहली कांग्रेस कैबिनेट के मंत्री थे। गांधीवादी सत्याग्रही थे, आंबेडकर के विचारों के भ...