पटना, जून 6 -- Rahul Gandhi Bihar LIVE Updates: कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार, 6 जून को) बिहार दौरे पर हैं। राहुल गांधी सुबह करीब 11.30 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे। गयाजी से वे राजगीर के लिए रवाना हो गए। इस बीच वे गहलौर पहुंचे और माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ एवं अन्य परिजन से मुलाकात की। थोड़ी देर में राहुल गांधी राजगीर में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं छात्रों से संवाद भी होगा। वे माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर भी जाएंगे और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे। लौटते समय गयाजी में उनका महिला संवाद का कार्यक्रम है। इसके अलावा वे बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव...