नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- 18 मई 2025 को राहु का गोचर शनि की कुंभ राशि में हो रहा है। राहु के इस गोचर से एक तरफ जहां कईराशियों को लाभ होगा, वहीं गुरु के कारण एक ऐसा योग बन रहा है, जो तीन राशियों को खास लाभ दिलाएगा। गुरु-राहु का नवपंचम योग व्यक्ति के जीवन में तरक्की दिलाकर उसे सफल बनाता है। खासकर विपरीत परिस्थितियों में जो लोग आगे बढ़ते हैं, वो लोग इसी योग के कारण आगे बढ़ते हैं। आपको बता दें कि यह योग तब बनता है जब ग्रह 5वें और 9वें भाव में होते हैं। तीन राशियों के लिए यह योग गेमचेंजर होगा और इन राशियों के लिए शुभ रहेगा। यहां जानें किन राशियों को इसे लाभ होगा। मिथुन राशि वालों के लिए यह योग बहुत शुभ रहेगा। इससे आपके फैसले सही होंगे और आप बुद्धिमानी वाले फैसले ले सकेंगे। इस दौरान आपने जो पहले निवेश किए थे, उससे आपको लाभ होगा। आपमें जो चीजों को...