नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- ज्योतिषी चीजों में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर राहु का नाम सुनकर डरते हैं। कई लोगों को लगता है कि राहु ग्रह अगर हैं तो ये चीजों को खराब ही करेगा। बता दें कि हमारी जिंदगी में होने वाली हर एक चीज का ताल्लुक किसी ना किसी ग्रह से होता है। हमारी कुंडली में भाग्य, शादी, करियर और स्वास्थ्य इत्यादि से जुड़े कई गृह होते हैं और इनमें कोई ना कोई ग्रह जरूर होता है। ऐसे में राहु का सही गृह में होना जरूरी होता है। अगर राहु सही जगह पर प्लेस है तो ये अच्छे परिणाम देगा। अगर ये गलत जगह है तो इसके परिणाम इंसान को हिला देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि घर आए मेहमानों को एक चीज देकर आप अपना राहु सुधार सकते हैं।मेहमानों को दें ये चीज सनातन धर्म में माना जाता है कि घर आए मेहमानों का सेवा-सत्कार करना हमारे लिए पूजा जैसा है। दरअसल हमारे...