नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Rashifal Rahu Horoscope Transit: कुछ ही दिनों में मायावी ग्रह अपनी चाल बदलने वाला है। इस समय गुरु की मीन राशि में राहु बैठे हुए हैं। पंचांग अनुसार 18 मई के दिन राहु राशि परिवर्तन करेंगे। राहु हमेशा उलटी चाल में गोचर करते हैं। राहु का यह गोचर शनि की राशि में होने जा रहा है। राहु के कुंभ गोचर से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं तो कुछ प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कुंभ राशि में राहु का गोचर किन राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है- यह भी पढ़ें- सूर्य मेष राशि में 14 मई तक, 4 राशियों को फायदा यह भी पढ़ें- लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 22 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा?मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ मेष राशि: शनि की राशि में राहु का गोचर मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद साबि...