रघुनाथपुर, नवम्बर 14 -- बिहार में दो चरणों की वोटिंग के बाद आज का दिन नतीजे का है। बिहार की 243 सीटों में से एक सीट रघुनाथपुर भी है जहां मुकाबला जनता दल यूनाइटेड बनाम राष्ट्रीय जनता दल है। सुबह 8 बजे मतों की गिनती शुरू हो गई है। यहां से जदयू के विकास कुमार सिंह का मुकाबला शहाबुद्दीन के बेटे ओसोमा शहाब से है। तीसरी पार्टी जन सुराज भी है जिसने राहुल कीर्ति को मैदान में उतारा है। हाई प्रोफाइल सीटों में इसे रखना गलत नहीं होगा। देखना होगा आज जीत-हार किसके पाले में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...16:32 PM- रघुनाथपुर सीट पर 17 राउंड बाद भी ओसामा की बढ़त बरकरार राजद के ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट पर 16144 वोटों से आगे चल रहे हैं। काउंटिंग की शुरुआत से ही ओसामा अपने प्रतिद्वंदी जदयू के विकास कुमार सिंह को पीछे रखे हुए...