रघुनाथपुर, नवम्बर 14 -- बिहार की 243 सीटों में से एक हाई प्रोफाइल सीट रघुनाथपुर पर जनता दल यूनाइटेड को हार मिली है। राष्ट्रीय जनता दल है के और शहाबुद्दीन के बेटे ओसोमा शहाब की जीत हुई है। ओसामा शहाब ने जनता दल यूनाइटेड के विकास सिंह को 9248 वोटों से हराया है। ओसामा शहाब को कुल 88278 वोट मिले तो वहीं जदयू के विकास सिंह को 79030 वोट मिले हैं। हालांकि ओसामा की पार्टी राजद को 243 में मात्र 25 सीटें मिली हैं।रघुनाथपुर सीट पर ओसामा शाहेब ने एकतरफा जीता मुकाबला, जेडीयू के विकास सिंह हारे सीवान जिले की हाई प्रोफाइल सीट रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जीत हुई है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के विकास सिंह को 9248 वोटों से हराया है। ओसामा शहाब को कुल 88278 वोट मिले तो वहीं जदयू के विकास सिंह को 79030 वोट मिले हैं।16:32 PM- रघुनाथपुर सीट...