नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Radha Rani Ki Aarti : श्री राधा रानी जी का प्राकट्य उत्सव श्री राधा अष्टमी आज है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक 15 दिन बाद राधाष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसा भाद्र पद शुक्ल अष्टमी के दिन अभिजीत मुर्हूत में राधा जी का प्राकट्य हुआ था। इस दिन को राधा अष्टमी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। 31 अगस्त को पूजा-अर्चना करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11.05 बजे से 1.38 बजे तक है। जैसे राधा के बिना श्याम अधूरे हैं, ठीक वैसे ही राधा अष्टमी के व्रत के बिना जन्माष्टमी का व्रत अधूरा है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की आरती जरूर करें।Radha Ji Ki Aarti : राधा जी की आरती, आरती राधाजी की कीजै. आरती राधाजी की कीजै। टेक. कृष्ण संग जो कर निवासा, कृष्ण करे जिन पर विश्वासा। आरती वृषभानु लली की कीजै। आरती. कृष्णचन्द्र की करी सहाई, म...