नई दिल्ली, फरवरी 8 -- R K Puram Chunav Parinam 2025 Live: दिल्ली के आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ। इस क्षेत्र से तीन प्रमुख उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रमिला तोकस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनिल कुमार शर्मा और कांग्रेस (INC) के विशेष कुमार। पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में आम आदमी पार्टी की प्रमिला तोकस ने 10,369 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार शर्मा दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्होंने 36,839 वोट प्राप्त किए थे। इस बार भी आर के पुरम सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा दल यहां जीत हासिल करता है।R K Puram Election Result 2025 LIVE: 8:05 AM: शुरुआती रुझानों में आर के पुरम विधानसभा सीट पर भाजपा कैंडिडेट अनिल कुमार शर्मा आगे चल ...