नई दिल्ली, जून 19 -- दुनिया में एजुकेशनल संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्यूएस वर्ल्ड ने साल 2026 के लिए रैंकिंग जारी की है। इसमें आईआईटी दिल्ली ने लंबी छलांग लगाकार 123वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल से तुलना की जाए तो 27 रैंक ऊपर छलांग लगाकार आईआईटी दिल्ली इस रैंक पर पहुंचा है। यही नहीं इसने आईआईटी बॉम्बे को भी पीछे कर दिया है, जो पिछले एक दशक में इन रैंकिंग के छह संस्करणों में देश के संस्थानों में टॉप पर था। पिछले साल आईआईटी दिल्ली की रैंक 150 थी। यह बात इसलिए भी खास है, क्योंकि आठ सालों में पहली बार, आईआईटी दिल्ली क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बनकर उभरा है, हालांकि आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग 11 पायदान नीचे गिरकर 129 हुई है। अब तक कोई भी भारतीय इंस्टीट्यूट इन रैंकिंग में वर्ल्ड ट...