नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- QS Global MBA Rankings 2026: अगर आप भी एमबीए की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने सभी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2026 की लिस्ट रिलीज कर दी है। इस बार भारत के 14 इंस्टीट्यूट ने लिस्ट में जगह बनाई है। इसके अलावा टॉप 100 में भारत के तीन इंस्टीट्यूट शामिल हुए हैं। आईआईएम बैंगलोर ने 52वां स्थान हासिल किया है। आईआईएम अहमदाबाद को 58वीं और आईआईएम कलकत्ता को 64वीं रैंक हासिल हुई है।ग्लोबल लेवल पर टॉप 10 एमबीए कॉलेज- 1. पेन (व्हार्टन), यूएस 2. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, यूएस 3. एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूएस 4. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, यूएस 5. एचईसी पेरिस, फ्रांस 6. लंदन बिजनेस स्कूल, यूके 7. श...