गाजियाबाद, जनवरी 7 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक युवक की हत्या की जांच के दौरान पुलिस देशी शराब के पाउच पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन कर हत्यारोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने के बाद गाली-गलौज होने पर चचेरे भाई और दोस्त ने मफलर से गला दबाकर युवक की हत्या की थी। गाजियाबाद पुलिस ने लोनी थाना क्षेत्र में चिरोड़ी गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सब्जी के खेत में सोमवार दोपहर युवक का शव मिलने के मामले का पर्दाफाश किया। शव की पहचान मेवला भट्टी गांव निवासी आकाश के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई बादल और उसके साथी चिंटू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मफलर और देसी शराब के पाउच बरामद कर लिए हैं। आकाश के पिता राजू ने अपने भतीजे बादल ...