पटना, मई 8 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट पर मंथन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने हर विधानसभा सीट पर टिकट दावेदारों से आवेदन मांगे हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने एक क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन कर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन कर सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर टिकट दावेदारों से आवेदन मांगे हैं। इससे उसके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और वाम दलों की बेचैनी बढ़ सकती है। बिहार में कांग्रेस की ओर से हाल ही में एक क्यूआर कोड जारी किया। इसमें लिखा गया कि बिहार परिवर्तन के लिए तैयार है, अगर कोई कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का इच्छुक है तो वह आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है।पार्टी अभियान से लेकर सोशल मीडिया तक की जान...