नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों में आज यानी मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। आज इरेडा की बोर्ड मीटिंग है। इसी मीटिंग के बाद कंपनी की तरफ से मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। क्वार्टर रिजल्ट की घोषणा से पहले कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी मची है। यह भी पढ़ें- फिर से बुलेट ट्रेन की तरह भागने लगा यह रेलवे स्टॉक, कंपनी के शेयरों में तेजी5% से अधिक उछला इरेडा के शेयरों का भाव बीएसई में इरेडा के शेयर 159.50 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 162.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को भी इरेडा के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।कंपनी का बिजनेस अपडेट से निवेशक गदगद इरेडा...