नई दिल्ली, मई 19 -- कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी साफ दिख रहा है। डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। घाटे से जूझ रही लॉजिस्टिक कंपनी को मार्च क्वार्टर में 72.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को इसी पीरियड में 68.47 करोड़ रपुये का घाटा हुआ था। बता दें, डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। बीएसई में आज डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर 336.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में दिन में 14 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 367.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई (10.48 बजे सुबह के आंकड़े) पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, नेट प्रॉफिट Rs.101 करोड़दिसंबर तिमाही की त...