नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- PSU Stock: आज पीएसयू स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। बाजार के बदले माहौल में यह पीएसयू स्टॉक आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल से 20 प्रतिशत चढ़ चुके हैं। बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। बता दें, इस सरकारी बैंक के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है।कैसा रहा है बैंक प्रदर्शन? बैंक के प्रोविजनल डाटा के अनुसार मार्च तिमाही में कुल 547159 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है। जोकि सालाना आधार पर 15.33 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में 4,74,411 करोड़ रुपये का बिजनेस बैंक ने किया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का डिपॉजिट 13.45 प्रतिशत बढ़कर 3,07,152 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले ...