नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Stock in Focus: शुक्रवार को जब बाजार में भारी बिकवाली का दौर जारी था तब बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer Care Ltd) के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही थी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इस उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, बजाज कंज्यूमर ने 22 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।20% उछला था शेयर बजाज कंज्यूमर के शेयर शुक्रवार को 20 प्रतिशत की उछाल के बाद एक वक्त पर 320 रुपये के स्तर पर चले गए थे। कंपनी के शेयरों का यह 52 वीक हाई है। हालांकिं, क्लोजिंग के समय यह स्टॉक मुनाफावसूली का शिकार हो गया। जिसकी वजह से बीएसई में 3.16 प्रतिशत की तेजी के साथ यह स्टॉक 306.45 रुपये के स्तर पर था। यह भी पढ़ें- नवरत्न कंपनी को मिला रक्षा मंत्रालय से 1407145056 रुपये का कामकंपनी ...