नई दिल्ली, जनवरी 24 -- UltraTech Cement Ltd Share Price: भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान आज शनिवार को किया है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 के दौरान कुल प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 32 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा है। इस कंपनी का प्रॉफिट 1792 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1359 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री में भी सालाना आधार पर 22.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि दिसंबर क्वार्टर में कुल सेल्स 21506 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल दिसंबर तिमाही में यह 17555 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी के प्रॉफिट पर नए लेबर कोड का भी असर दिखा है। यह भी पढ़ें- तीसरी बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड ...