नई दिल्ली, जनवरी 23 -- कंपनियों के तिमाही नतीजों का कितना असर होता है इसका अंदाजा Tanla Platforms के शेयरों के प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। कंपनी के तिमाही नतीजों के सामने आने का बाद आज शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 13 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। यह स्थिति तब है जब शेयर बाजारों में भारी बिकवाली है। टानला प्लेटफॉर्म के शेयर आज बीएसई में 467.10 रुपये के स्तर पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत की उछाल के बाद 508.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- Ex-Bonus डेट पर 12% उछला पेनी स्टॉक, मिलेंगे 5 शेयर फ्री, कीमत 10 रुपये से कमकितना हुआ कंपनी को नेट प्रॉफिट? Tanla Platforms ने 22 जनवरी को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि सालाना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 10.80 प्रतिशत बढ़ चुका है। अक्...