नई दिल्ली, फरवरी 13 -- तिमाही नतीजों से होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर के शेयरों में आज करीब प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई में कंपनी के शेयर 222.10 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहे हैं। कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।कितना हुआ नेट प्रॉफिट? होनसा कंज्यूमर ने दी जानकारी में बताया है कि दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह फ्लैट है। लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का नतीजा अच्छा रहा है। होनसा कंज्यूमर का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान 517.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 488.20 करोड़ रुपये रहा है। सालाना ...