नई दिल्ली, फरवरी 4 -- Small Cap Stock: स्मॉल कैप एनबीएफसी स्टॉक पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मजबूत दिसंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद दर्ज की गई है। बीएसई में मंगलवार यानी आज पैसालो डिजिटल के शेयर बढ़त के साथ 42.93 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 46.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। इसके बाद कंपनी के शेयर 44 रुपये प्रति शेयर के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।नेट प्रॉफिट में इजाफा पैसालो डिजिटल ने तिमाही नतीजों के ऐलान में बताया कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.62 प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 62.07 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में एनबीएफसी को 56.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह भी...