नई दिल्ली, जनवरी 28 -- एशियन पेंट्स के शेयरों में बुधवार को 6.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई और यह बीएसई पर 2,454 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर अंतिम तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जिसमें कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।कैसे रहे तिमाही नतीजे कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 1,110 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 1,060 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY26) के 994 करोड़ रुपये की तुलना में यह 7 प्रतिशत बढ़ा है। कंसोलिडेटेड नेट सेल साल दर साल 3.9 प्रतिशत बढ़कर 8,850 करोड़ रुपये हो गई। विश्लेषकों की राय: बेचें, होल्ड करें या खरीदें?सिटी ने दी सेल रेटिंग सिटी ने अपनी 'बेचें' रेटिंग कायम रखी है और टार्गेट प्राइस को 2,250 रुपये से थोड़ा बढ़ाकर 2,30...